स्विस बैंकों के काले धन में 50 फीसदी बढ़ौतरी मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता : सैलजा

0
1409
Spread the love
Spread the love
Ambala News : राज्य सभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने आज प्रधानमंत्री मोदी के 100 दिनों में काला धन वापिस लाने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई रिपोर्टों के अनुसार स्विस बैकों में भारतीयों के काले धन में 50 फीसदी बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। कुमारी सैलजा आज अम्बाला छावनी की अग्रवाल धर्मशाला में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के महिला शक्ति प्रौजेक्ट को लॉन्च करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काले धन में वृद्धि के मुद्दे पर देशवासियों का बताना चाहिए कि आखिर यह काला धन विदेशी बैंकों में कैसे पहुंचा। जबकि दावा तो यह था कि काला धन भारत लाकर प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख डाल दिये जाएंगे। नोटबंदी पर कटाक्ष करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि नोटबंदी लागू करते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि काले धन पर अंकुश लग जाएगा। आतंकवादियों की फंडिग बंद हो जाएगी और काला बाजारी बंद होने के कारण महंगाई काबू में आ जाएगी। लेकिन अफसोसजनक बात यह है कि मोदी सरकार अब तक तो पुराने करंसी नोटों की गिनती भी नहीं करवा पाई। जबकि देश में आतंकवादी गतिविधियां पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली भाजपा के राज में महिलाओं के खिलाफ क्राइम बहुत बढ़ गया है। यहां तक कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनेक मंत्री महिलाओं से बदतमीजी कर चुके हैं। पूरे देश में महिलाओं के विरूद्ध अपराध की घटनाओं का रिकार्ड बुलंदियों पर है। यहां तक कि भाजपा में शािमल महिलाओं को भी भाजपा नेता मौका मिलने पर टारगेट करने से नहीं चूकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो जेएण्डके में भाजपा और पीडीएफ के समझौते को शुरू से ही गलत बता रही थी लेकिन मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह दावा कर रहे थे कि जेएण्डके में आतंकवादी गतिविधियां काफी घट गई हैं। परंतु भाजपा नेताओं ने यूटर्न लेते हुए महबूबा मुफ्ती से गठबंधन तोड़ते वक्त यही बहाना लगाया कि जेएण्डके में आतंक बढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें राजस्थान में कांग्रेस का प्रभार मिलने से वहां पार्टी की गतिविधियां काफी बढ़ रही हैं। लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब मोदी की जुमलों की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए और देश की कमान राहुल गांधी के हाथों में सौंप दी जाए। उन्होंने यहां मौजूद महिलाओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि प्रौजेक्ट शक्ति के तहत कोई भी महिला अपने पहचान पत्र का नंबर 7996479964 पर रजिस्टर्ड करने के बाद राहुल गांधी से सीधे संवाद कर सकती है। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव चित्रा सरवारा, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, प्रदेश महासचिव नीना राठी, अम्बाला जिला प्रधान वेणु अग्रवाल तथा अम्बाला जिला ग्रामीण प्रधान नीलम शर्मा ने भी कांग्रेस में महिलाओं को दिये जा रहे सम्मान का बखूबी गुणगान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here