तथास्तु लाइफ लाइन अवार्ड 2018 से 31 महिला डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

0
1711
Spread the love
Spread the love

Panchkula News, 09 Oct 2018 : तथास्तु चेरीटेबल सोसाइटी की तथास्तु वुमेन एम्प्रूवमेट विंग द्वारा वेस्टवुड रिसोर्ट में 31 महिला डॉक्टर्स को तथास्तु लाइफलाइन अवार्ड 2018 से नवाजा गया| अवार्ड शो के आयोजन कि शुरआत जगतगुरु पंचानन्द गिरी जी महाराज और ब्रह्मचारी सम्पूर्णानन्द जी महाराज ने दीप पर्वजलित करके की। जहाँ एक और तथास्तु एम्प्रूवमेट विंग की तरफ से 31 महिला डॉक्टर्स को इस अवार्ड से नवाजा गया वही सोसाइटी कि ब्रांड एम्बेसडर गुरमीत कपूर ने तथास्तु चेरीटेबल पब्लिक स्कूल में मुफ़्त शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो को पिछले एक हफ्ते से रैम्पवॉक कि तैयारी करवा कर उनसे प्रोग्राम में रैम्पवॉक करवाया जिसे देखकर सभी दर्शक हके बके रह गए और वो हैरान थे कि ये वोही बच्चे हैं जो 2 वर्ष पूर्व सड़को और मंदिरो में भीख मांग कर अपना गुजर बसर किया करते थे। गुरमीत कपूर ने बताया कि अगर आपकी लगन ,मेहनत और कुछ करने की चाह पक्की हो तो आप कुछ भी कर सकते हो| उन्होंने कहा कि पहले उन्हें भी लगा कि क्या ये बच्चे मंच पर अपनी प्रतिभा दिखला पाएंगे लेकिन उनकी इस सोच पर अंकुश लगा बच्चो ने अपनी पूरी लगन और मेहनत से मंच पर रैम्पवॉक कर वहां पर मौजूद सभी दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया| मंच का संचालन शिखा सक्सेना ने किया और अपनी आवाज और आगाह ने सभी दर्शको को एक सूत्र में बांधे रखा। इस अवसर पर सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सरबजीत कौर ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 2 वर्ष पूर्व भिक्षा नही शिक्षा दो की आवाज को बुलंद करते 40 बच्चो से इस स्कूल की शुरआत की और पिछले 2 वर्ष में जगतगुरु पंचानन्द गिरी के आशीर्वाद और आप सब के सहयोग से आज स्कूल में 450 के करीब बच्चे मुफ्त शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर रहें हैं जो आप सब के सहयोग से संभव हो सका है| उन्होंने कहा कि मैंने भिक्षा नही शिक्षा दो की आवाज को बुलंद कर दिया है| अगर आप सब उनके भविष्य के लिए मेरे इस रथ के सारथी बनोगे तो वो दिन दूर नही जब हर शहर के कोने कोने पर हर बच्चे की शिक्षा के लिए तथास्तु चेरीटेबल पब्लिक स्कूल का निर्माण करवाया जाएगा| इस अवसर पर आई डॉक्टर्स एवं विंग के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर मंच पर रैम्पवॉक किया| इस अवसर पर कुसुम शेरवाल ,अम्बाला से आये मिसेज&मिस्टर अश्विन ग्रोवर ,पंडित बलवान भारद्वाज , पूर्व मंत्री गुरकवल कौर ,आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here