चंडीगढ, 30 जुलाई। आम आदमी पार्टी की हरियाणा विंग राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता के नेत्तृव में शानिवार 31 जलाई को पूरे हरियाणा प्रदेश में किसानों को लंबित टयूबल कनेक्शन व दिल्ली की तर्ज पर 24 घंटे बिजली और 200 यूनिट फ्री बिजली बिना शर्त देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी। कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए यह प्रदर्शन हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं मंे किए जाएंगे।
पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी डा गुप्ता ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर हरियाणा की जनता लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाती आई है। मगर खटटर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसे में सरकार की कुभंकर्णी नींद को तोडने का बेडा पार्टी की हरियाणा विंग ने उठाया है।
डा गुप्ता ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी 90 विधानसभाओं के तहत आने वाले छोटे-बडे जिलों शहरों में प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात को रखेगी। इसकी तैयारी प्रत्येक स्तर के कार्यकर्ताओं ने कर ली है। इस प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता की भागीदारी भी अहम होगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, पंजाब व हिमाचल मंे 200 से 300 यूनिट बिजली देने का वादा कर रही है। लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदेश में इसको उतारने के लिए तैयार नहीं दिखाई देती। यहां 24 घंटे बिजली तो छोड दो, बल्कि प्रदेश के लोग पूरे साल बिजली कट से परेशान हो रहें है, गर्मी की बात तो छोड ही दें। गर्मी में तो यह बिजली कट 5-5 घंटो तक चला जाता है। जिससे स्थानीय निवासी के अलावा किसान और बिजनेसमेन भी परेशान है। इस हालत से खटटर की आईटी सिटी व विकसित शहर गुड़गांव, फरीदाबाद, जींद, पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र भी नहीं बचे है।
डॉ. गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर कहा जब दिल्ली सरकार 7 वर्षों से अपने लोगों को 24 घंटे बिजली व 200 यूनिट फ्री बिजली मुहैया करा सकती है, तो हरियाणा सरकार यह क्यों नहीं कर पाई। वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर अपने राज्य की जनता की परेशानियां दूर करें।
उन्होंने कहा खट्टर सरकार तुरंत प्रभाव से हरियाणा की जनता की बिजली की समस्या दूर करने और संपूर्ण हरियाणा को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का काम करें। दूसरा सालों से लंबित किसानों के टूयूबल तथा पुराने बिजली-पानी के कनेक्शन भी जल्द ये जल्द दिए जाए, वरना आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठाती रहेगी।