बुजुर्गों ने मनधीर सिंह मान को दिया आशीर्वाद

0
1837
Spread the love
Spread the love

Palwal News, 01 May 2019 : फरीदाबाद लोकसभा बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने आज पलवल के दीघोट, मीसा, घोड़ी, मानपुर सहित 10 गांव में दौरा कर वोट की अपील की वही आज गाँव घोड़ी में दो समाज के लोगो ने मनधीर सिंह के सिर पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया और कहा पहले ये हाथ करण दलाल, और कृष्णपाल गुर्जर के लिए उठता था मगर अब वो नेता इस आशीर्वाद के काबिल नहीं रहे। इसलिए इस बार ये आशिर्वाद के लिए हाथ तुम्हारे सिर पर रख गया है।

इस आशीर्वाद को लेते हुए मनधीर सिंह मान ने कहा कि इस मान – सम्मान को कभी नीचे नही होने देंगे। जिस तरह से सभी सरदारी और बूढे-बुजुर्गों ने अपना आशिर्वाद दिया है उससे पता चलता है। अब उन्हें पूरे लोकसभा में रोकने वाला कोई नही है। क्योंकि इतिहास गवाह है जिन युवाओं के सर पर बुजुर्ग और सरदारी की छत्रछाया होती है उन युवाओं को रोकने वाला कोई नहीं होता और आज वह बेहद ही नसीब वाले हैं कि उन्हें सरदारी का आशीर्वाद मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here