CM की रैली से धक्के मारकर निकाली थी गोल्ड मेडलिस्ट, सरकार के विरोध में दलित समाज

0
1155
Spread the love
Spread the love

Bhiwani News : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महिला खिलाडी के अपमान के विरोध में दलित समाज ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। दलित समाज का आरोप है कि सीएम के कार्यक्रम में नौकरी की मांग लेकर गई महिला खिलाड़ी का पुलिस ने अपमान किया था। जिसके चलते खिलाड़ी के सम्मान की आवाज दलित समाज उठा रहा है।

दरअसल 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कराटे की खिलाड़ी इस उम्मीद से पहुंची की मुलाकात के बाद सीएम उसकी गुहार सुनेंगे। लेकिन सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने खिलाड़ी को सीएम से मिलना तो दूर बल्कि उसे धक्के मारकर रैली से बाहर निकाल दिया।

बता दें की प्रियंका कराटे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। प्रियंका का कहना है कि वो गरीब परिवार से होने के कारण अपने परिवार का पेट पालने के लिए सीएम से नौकरी की गुहार लगाने गई थी।

पुलिसकर्मियों की इसी बदसलूकी से नाराज दलित समाज ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिले में विरोध प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here