पुलिस हेडक्वार्टर में खुद पर छिड़क लिया पेट्रोल, बताई पूरी कहानी

0
1101
Spread the love
Spread the love

Panchkula News : पुलिस मुख्यालय में एक युवती द्वारा आत्मदाह की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने पुलिस में दी शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई ना होने से नाराज होकर ये कदम उठाया। पीड़िता ने बहादुरगढ़ थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।

दरअसल मामला बहादुरगढ़ का है जहां दिल्ली निवासी कल्पना ( काल्पनिक नाम) ने 22 सितम्बर को हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित सदर थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई न करने के चलते पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की।

पीड़िता ने बहादुरगढ़ के ही एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़िता पंचकूला पुलिस महानिदेशक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंची वहां उसने हरियाणा पुलिस मुख्यालय में अपने उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की लेकिन इससे पहले की पीड़िता खुद को आग लगाती वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने महिला को रोक लिया। वहीं आनन फानन में पुलिस ने पीड़िता को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पीड़िता की हालत अभी स्थिर बानी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here