पूर्व CM हुड्डा के लिए भाजपा में कोई भी स्थान नहीं : कैप्टन अभिमन्यु

0
1548
Spread the love
Spread the love

Rohtak News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मुलाकात के बाद आम लोगों के बीच ये चर्चाएं थी कि हुड्डा भाजपा में जा सकते हैं। जिस पर प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने विराम लगाते हुए कहा है कि भूपेंद्र हुड्डा जैसे लोगों के लिए भाजपा में कोई स्थान नही है, क्योंकि उन्होंने अपने 10 साल के शासनकाल में परिवारवाद, गुंडागर्दी व भष्ट्राचार किया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने प्रदेश की 26 हजार एकड़ भूमि को बिल्डरों की जेबों में भरा, जिसे जनता भूली नही है। हुड्डा ने बहुत सी जमीन का तो मुआवजा भी नहीं दिया। हरियाणा सरकार ने हुडा विभाग के लिए बैंकों से लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए लोन लिया है और जल्द ही यह मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने राजनीति को व्यवसाय व अपने परिवार की आय का स्त्रोत बनाया है, ऐसे व्यक्ति के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो मामले सामने आए हैं, उन पर सी.एम. खट्टर ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस को आदेश दिए हैं। इन मामलों में भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समाज से भी अपील की कि बेटियों के साथ इस तरह के घिनौने अपराध करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में परिवर्तन आया है और सरकार की घोषणाएं व योजना आम जनता तक पहुंच रही हैं। जो अधिकारी इसमें कोताही कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here