गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं : ओमप्रकाश चौटाला

0
1901
Spread the love
Spread the love

Yamuna Nagar News : आज सरस्वती नगर में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला अनाज मंडी में आए, उनको देखकर लोगों ने ताऊ देवीलाल अमर रहे चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जिंदाबाद के नारे लगाए और उनका स्वागत किया। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जो पार्टी के गद्दार पार्टी छोड़ कर चले गए उनको दोबारा इस पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दादूपुर-नलवी बंद करना चाहती है।

यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा, अगर पानी नहीं होगा तो किसान खेती कैसे करेंगे। मैंने 32,00 नौकरियां दी थीं। मुझे जेल भेज दिया गया। दोबारा हमारी सरकार आएगी फिर मैं नौकरियां दूंगा चाहे मुझे फांसी हो जाए। इस मौके पर कुसुम शेरवाल, कुलबीर रूलाखेड़ी, ऋषिपाल भटौली, मांगेराम प्रधान, मेलावाली सुंदर लाल, यशपाल, कुल चंदू, लालाराम व चरण सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here