हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की यह पहल कामयाब होगी : अनूप जाखड़

0
1597
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 14 Oct 2020 : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन प्रतियोगिता 2020 बाल महोत्सव के संदर्भ में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता अनूप जाखड़ जिला शिक्षा अधिकारी ने की और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के तत्वाधान में बाल महोत्सव 2020 को अबकी बार ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाना तय हुआ है। इन प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्रों के अलावा जो बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ते हैं, वह भी हिस्सा ले सकते हैं साथ ही जिला नूंह के सर्वाधिक बच्चों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है। वह जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि कम से कम 20000 (बीस हजार) बच्चों की सरकारी स्कूलों से इन प्रतियोगिता में एंट्री निश्चित तौर से कराएं। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते शिक्षा विभाग के माध्यम से मौहल्ला क्लासों का आयोजन किया हुआ है उन बच्चों को बाल महोत्सव के इस आयोजन भाग दिलाने के लिए प्रेरित करें ।इस मौके पर जिला नूंह के सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हम अपने अपने खंडों के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों से। ज्यादा से ज्यादा इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा दिलाने के लिए निजी तौर पर भी कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here