हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हजारों बच्चों ने घर बैठे किया योगाभ्यास

0
748
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 21 June 2021 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से आयोजित किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने शिरकत की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिषद द्वारा संचालित सभी बाल गृह के बच्चों समेत प्रदेश के बच्चों, अभिभावकों, शिक्षाविदों, मंडल बाल कल्याण अधिकारियों, जिला बाल कल्याण अधिकारियों व अन्य स्टाफ ने योग व प्राणायाम किया व योग के महत्व को समझ नियमित योग करने का संकल्प धारण किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में हजारों बच्चों समेत सभी ने योग कर अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक किया। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन जनसूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल ने किया। ऑनलाइन योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पर बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक ने मानद महासचिव प्रवीण अत्री का स्वागत किया। योग प्रशिक्षक के रूप में निशा व धीरज ने बच्चों को योग और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया और योगासनों के महत्व के बारे में बताया। डॉ रमेश ने योग के बारे में विस्तृत चर्चा कर योग का महत्व विस्तारपूर्वक बताया। मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने अपने संबोधन में ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे विश्व में आज योग का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि योग प्राचीनतम समय से हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। योग से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। पहला सुख निरोगी काया यानी जीवन का सबसे बड़ा सुख स्वस्थ रहना है और जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी जीवन का आनंद उठाया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए पूरे विश्व में योग का महत्व बेहद बड़ा है इसलिए योग को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और व्यक्ति को बल बुद्धि और शांत चित प्रदान करता है। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे क्योंकि योग के द्वारा हम बीमारियों से बचे रहेंगे। योग से सभी का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास परिषद का उद्देश्य है। कोरोना काल में जब हर कोई घरों में रहने को मजबूर है ऐसे में परिषद घर बैठे प्रदेश के सभी बच्चों को शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद बच्चों को बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। परिषद का एकमात्र उद्देश्य बाल कल्याण है और बाल कल्याण के लिए परिषद भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने मानद महासचिव प्रवीण अत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिषद उनके प्रभावशाली नेतृत्व में नित नई ऊंचाइयों को छू रही है और प्रदेश भर में बाल कल्याण से जुड़ी अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश भर के मंडल बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल कल्याण अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here