पर्यटन से सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता को बल मिलेगा : अग्रिहोत्री

0
1722
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News : देवभूमि हिमाचल प्राकृतिक संपदा और संस्कृति से देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है । पर्यटन को विकसित करने के लिएऔर कलाकारो को प्रमोट करने के उद्देश्य से नेशनल मीडिया फाउन्डेशन ने अपना 4०वां स्थापना दिवस समारोह हिमाचल की राजधानी शिमला के माल रोड पर प्रकृति की गोद में स्थित गेयटी थियेटर में आयोजित किया। इस अवसर पर भारत के अन्तर्राष्टीय पर्यटन -विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा पत्रकारिता में सक्रिय श्रेष्ठ पत्रकारों को सम्मानित गया। जिसमें नेशनल मीडिया फाउन्डेशन पंजाब के प्रेसिडेंट सुरिन्दर वर्मा को पत्राकारिता के क्षेत्र में निरन्तर योगदान के लिए राष्टीय पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया तथा नेशनल मीडिया फाउन्डेशन का लाइफ टाइम पंजाब का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सुरिन्द्र वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे सम्मान ग्रहण करते हुए गर्व का अहसास हो रहा है। मैं पत्रकारिता में आगे और अधिक कार्य करूंगा। इस अवसर पर 400 प़ष्ठ की हिमाचल की संस्कृति पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया तथा स्मारिका 2018 का का विमोचन किया गया ।अन्तर्राष्टीय पर्यटन -विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बालयोगी उमेशनाथ ने अपने भाषण में कहा कि पत्रकार लिखने में और योगी बोलने में स्वतंत्र होता है। पत्रकार को जिम्मेदारी समाचार देने चाहिए इसका सीधा प्रभाव पाठक पड़ता है। भ्रमण करने से बहुत सी भ्रांतियां दूर होती हैं। मुख्य मेहमान येशी फंट सॉक तिब्बत पार्लियामेंट के डिप्टी स्पीकर भूटान ने अपने भाषण में कहा कि मैने पूरे भारत का भ्रमण किया है । आज प्रकृति, समाज के टीवी व समाचार में खबरे पढक़र लोग खासकर पर्यटन के कार्यक्रम बनाते हैं बाहरी घटनाओं का पर्यटन पर काफी प्रभाव पड़ता है। पर्यटन केविकास के लिए संस्कृति का विकास करना होगा। इस अवसर पर कुलदीपचंद्र अग्रिहोत्री कुलपति केन्द्रीय ध् ार्मशाला विश्वविद्यालय ने कहा कि पर्यटन के द्वारा सांस्कृतिक एकता का विकास होता है । भारत सरकार के साथ पर्यटन के साथ ही राष्ट्रीय एकता को भी बल मिलेगा ।उन्होंने बताया कि मोहन लाल कश्मीरी ने कई देशो की पैदल यात्रा की ।वह कहा करते थे जो पर्यटक एक बार पत्थरो पर सो जाता है उसे घर के विस्तर अच्छे नहीं लगते । नेशनल मीडिया फाउन्डेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन के विकास के लिए आज हमारे देश में विदेशों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला और हिमाचल के कुल्लू मनाली धर्मशाला आदि स्थलों पर प्रकृति के मनोरम दृश्यऔर धार्मिक आस्था से आते हैं हमें उनकी सुख सुविधा का भी ध्यान रखना होगा। कार्यक्रम के संयोजक डंा ओपी यादव ने कहा कि पर्यटन के कई पहलुओ पर लम्बी चर्चा हुई है इसे देखकर मीडिया को भी कुछ सुधार करने की जरूरत है । इस अवसर पर शिमला की महापौरश्रीमति कुसुम सढरेट ने कहा कि शिमला को और साफ सुथरा बनाने और पानी की कमी को दूर करने में प्रयास किये जा रहे । समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल की नाटी पेश क ी जिसने सबका मन मोह लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here