Gurugram News : जिले के सेक्टर 10 में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद पटाखों की बिक्री हो रही थी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटाखे की एक दुकान को सील कर दिया है।
पुलिस को जिले के सेक्टर 10 में पटाखे की दुकान ने 39 पटाखों की पेटियां बरामद की जोकि बेचने के लिए रखी हुई थी। वहीं एक अन्य मामले में दो लोगों को सेक्टर-9 से गिरफ्तार किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिले में पटाखों की बिक्री पर प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे पटाखा विक्रेताओं में मायूसी छा हुई है। कोर्ट के ऑर्डर के बाद पटाखों की थोक में बिक्री करने वाले व्यापारी अपने करोड़ों रूपये फंसने के कारण परेशान है।