नाबार्ड के तहत मुख्यमंत्री ने सडक़ तंत्र सुधारीकरण के लिए 238.03 करोड़ रुपये किये स्वीकृत 

0
1084
Spread the love
Spread the love
प्रदेश में रेलवे ऊपरगामी पुल व सडक़ तंत्र के नये युग का सूत्रपात: राव नरबीर
Chandigarh News : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के लगभग 45 महीनों के कार्यकाल में प्रदेश में सडक़ तंत्र तथा आरओबी/आरयूबी के नये यूग का सूत्रपात हुआ है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नाबार्ड की ग्रामीण आधारभूत विकास निधि-24वीं योजना के तहत लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग की वर्ष 2018-19 के 15 जिलों नामत: पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, हिसार, फतेहाबाद, झज्जर, सिरसा, जींद, सोनीपत, करनाल व पानीपत की 73 सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 238.03 करोड़ रुपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृत प्रदान की है।
राव नरबीर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जिले के बडियाल से नीमवाला गांव तक लिंक सडक़ के सुधारीकरण के लिए 373.75 लाख रुपये, यमुनानगर जिले में जगाधरी वर्कशाप सडक़  के लिए 90.96 लाख रुपये, छछरौली-पांवटा सडक़ के रायवाला तक सुधारीकरण के लिए 27.03 लाख रुपये, ताजेवाला से हैडवर्क तक  सडक़ के लिए 300.25 लाख रुपये, जगाधारी-बड़ी पाबनी सडक़ को चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण के लिए 822.17 लाख रुपये, बुडिय़ा खदरी देवधर सडक़ के लिए 932.63 लाख रुपये, जगाधारी-बुडिय़ा खदरी देवधर सडक़ के लिए 479.12 लाख रुपये तथा यमुनानगर बाईपास सडक़ को रटौली तक चौड़ा करने के कार्य के लिए 90.58 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, अम्बाला जिले में अम्बाला-बरौला सडक़ के थाड़वा तक सुधारीकरण के लिए 64.95 लाख रुपये तथा बाड़ा से बम्बाहेड़ी सडक़ के लिए 103.66 लाख रुपये, अम्बाला छावनी से बाड़ा-थाड़वा सडक़ के लिए 61.48 लाख रुपये, धनौरी से चौरपुर सडक़ के लिए 57.18 लाख रुपये, दखेड़ी से चुडय़ाली सडक़ के लिए 125.92 लाख रुपये, एमएसएन-जागौली सडक़ के सैनीपुरा तक सुधारीकरण के लिए 34.50 लाख रुपये, अम्बाला-हिसार सडक़ मार्ग को मुजाफिया तक 44.86 लाख रुपये, जनसुआ सडक़ मार्ग के पंजाब सीमा तक सुधारीकरण के लिए 84.21 लाख रुपये, कालवाड़ से पंजाब सीमा तक सडक़ के लिए 84.34 लाख रुपये, जैतपुरा से छापरा सडक़ के लिए 53.87 लाख रुपये, मलौर से टिवाणा बोर्डर तक सडक़ के लिए 127.06 लाख रुपये, कुरचनपुर से पंजाब सीमा तक सडक़ के लिए 104.66 लाख रुपये, बुरंगपुर-खन्ना माजरा सडक़ के लिए 279.76 लाख रुपये तथा अम्बाला-हिसार सडक़ को बुलाना से पंजाब सीमा तक सुधारीकरण के लिए 74.11 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
राव नरबीर ने बताया कि कुरूक्षेत्र जिले के जिन सडक़ों के सुधारीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गई है, उनमें थानेसर-पिहोवा सडक़ मार्ग के सारसा तक के लिए 134.36 लाख रुपये, इशाक से स्योंसर सडक़ के लिए 173.03 लाख रुपये तथा पिहोवा-चीका सडक़ को शाहपुर के साथ जोरा साहिब लिंक तक जोडऩे के कार्य के लिए 139.14 लाख रुपये शामिल हैं। इसी प्रकार, चरखी दादरी जिले में अचीना-बिगोवा सडक़ के लिए 315.15 लाख रुपये, बौंद-ऊण-नीमड़ी-मालपोस सडक़ के लिए 484.88 लाख रुपये, मिर्च-सौंफ-कासनी सडक़ के लिए 308.91 लाख रुपये, दादरी-महेन्द्रगढ़ सडक़ मार्ग को मंदौली-कलियाणा तक सुधारीकरण के लिए 210.23 लाख रुपये, झोझू-रामलवास सडक़ के लिए 157.79 लाख रुपये, चिडिय़ा-बहु-दुदवा सडक़ के लिए 334.64 लाख रुपये तथा भागेश्वरी-सांवड़-झींझर सडक़ के लिए 181.70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि हिसार जिले में हिसार-रायपुर-शिकारपुर सडक़ के सुधारीकरण के लिए  574.50 लाख रुपये, बवानीखेड़ा-गढ़ी-बाटौल-बास-बड़छप्पर-जुलाना सडक़ मार्ग के लिए 1777.95 लाख रुपये, बरवाला-जींद सडक़ के कोठकलां व कोठखुर्द तक सुधारीकरण के लिए  615.12 लाख रुपये, मुजादपुर से कांवड़ी सडक़ के लिए 128.89 लाख रुपये, जाखल-धरसूल-भूना-पाबड़ा-सारसौद सडक़ के लिए 940.59 लाख रुपये तथा टोहाना-कुल्ला-रतिया सडक़ के पंजाब सीमा तक के लिए 280.35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार, सिरसा जिले में देसुमलकानिया से कनकवाल सडक़ के लिए 181.59 लाख रुपये, दिल्ली-हिसार सडक़ मार्ग को सुलेमानकी व खुंइमलकां तक 181.21 लाख रुपये, रोड़ी से फत्ता बालु सडक़ के पंजाब सीमा तक सुधारीकरण के लिए  744.82 लाख रुपये, बाजेकां से शाहपुर बेगु सडक़  के लिए 352.71 लाख रुपये, रायपुर से बकरियांवाली सडक़ के लिए 430.92 लाख रुपये, कुटियां-जोधकां सडक़ के लिए 179.82 लाख रुपये तथा जोधकां से रूपावास सडक़ के लिए 182.23 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किया जाना शामिल है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, जींद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 71 के निकट बिजली बोर्ड सडक़ मार्ग के एनजीएम कॉटन मार्किट उचाना तक सुधारीकरण के लिए  242.46 लाख रुपये, भमतान से बुलां सडक़ के लिए 172.15 लाख रुपये, खरल से धमतान साहिब सडक़ के लिए 245.45 लाख रुपये, अलीपुरा से लौधर सडक़ के लिए 277.93 लाख रुपये, छातर से मण्डी सडक़ तक के लिए 293.67 लाख रुपये, नगुरां से धनखेड़ी सडक़ के लिए 245.95 लाख रुपये, बाहेड़ी से भिगाना सडक़ के लिए 168.26 लाख रुपये, भिगाना से दुराना सडक़ के लिए 126.59 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
राव नरबीर ने बताया कि रेवाड़ी जिले में पीएसआर से डेजी रोड वाया बम्बेर सडक़ के सुधारीकरण के लिए 285.48 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि महेन्द्रगढ़ जिले में नारनौल-सिघांना सडक़ को नांगल कथा तक के लिए 359.32 लाख रुपये, नारनौल-सिघांना सडक़ के दोहर मोहम्मदपुर सडक़ के राजस्थाना सीमा तक के लिए 265.46 लाख रुपये, नसीबपुर से धारसों महरमपुर सडक़ के लिए 340.93 लाख रुपये, नसीबपुर-महरमपुर से बास किरौड़ सडक़ के लिए 196.36 लाख रुपये, बासकीकिरौड़ से ढाणी सैनीयान सडक़ के लिए 111.47 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, सोनीपत जिले में सोनीपत-महलाणा-फरमाणा सडक़ मार्ग के लिए 1109.48 लाख रुपये, गोहाना-सिसाना सडक़ के लिए 732.99 लाख रुपये, खरखौदा-मटिण्डु-मोरखेड़ी सडक़ के लिए 551.16 लाख रुपये तथा ङ्क्षससाना से हसनगढ़ के सुधारीकरण के लिए 342.90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। खरखौदा से आसौंडा सडक़ तथा लुकसर सडक़ के लिए क्रमश: 940.16 लाख रुपये व 26.43 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
राव नरबीर ने बताया कि इसी प्रकार, झज्जर-बादली सडक़ को खुंगई तक सुधारीकरण के लिए  264.57 लाख रुपये, सालहावास से झांसवा सडक़ के लिए 173.29 लाख रुपये तथा बिथला से भुरावास सडक़ मार्ग के लिए 111.30 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि करनाल जिले में खेड़ी सरफाली से मुंधांड़-जींद रोड़ असंध तक के लिए 365.08 लाख रुपये, झीमड़ी खेड़ा से तेली खेड़ा सडक़ के लिए 243.63 लाख रुपये, उपलाना से जलमाना सडक़ के लिए 250.84 लाख रुपये तथा बल्ला से पाधा सडक़ को थारवा माजरा तक के लिए 650.75 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि पानीपत जिले में समालखा (जीए कॉलेज) से इसराना सडक़ के सुदृढ़ीकरण के लिए 1283.27 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here