यूटीआई म्यूचुअल फंड ने रोहतक में खोला एक नया वित्तीय केंद्र

0
2042
Spread the love
Spread the love

Rohtak News, 13 May 2019 : यूटीआई म्यूचुअल फंड (यूटीआई एमएफ) ने रोहतक (हरियाणा) में एक नया यूटीआई फाइनेंशियल सेंटर (यूएफसी) खोलने की घोषणा की है। नया यूएफसी, सेकंड फ्लोर, बैंक स्क्वायर बिलिं्डग, प्लॉट नंबर 120-121, अपॉजिट माइना टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, दिल्ली रोड, रोहतक, स्थित है।

इस अवसर पर, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के कार्यवाहक सीईओ श्री इम्तयाज़ुर रहमान ने कहा, ‘हमारा वितरण विस्तार हमारे उत्पादों और सेवाओं में हमारे रिटेल निवेशकों की आसानी बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है। हमारा प्रयास है कि देश भर के निवेशकों को भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लाभों को साझा करने में सक्षम बनाया जाए।

यूटीआई म्यूचुअल फंड अपने विस्तृत वितरण नेटवर्क के माध्यम से अपने निवेशकों तक पहुंचता है, जिसमें 155 फाइनेंशियल सेंटर (यूटीएफ), 302 बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट्स और 50000 से अधिक स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार (आईएफए) और कई बैंकों के साथ टाईअप शामिल हैं। यूटीआई म्यूचुअल फंड के बारे में यूटीआई म्यूचुअल फंड एक सेबी पंजीकृत म्यूचुअल फंड है जिसका प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय जीवन बीमा निगम हैं। यूटीआई म्यूचुअल फंड भारत में सबसे बड़े म्यूचुअल फंड में से एक है, जिसमें 30 अप्रेल, 2019 तक 190 घरेलू योजनाओं/प्लान्स के तहत 1 करोड़ से अधिक निवेशकों के खाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here