February 21, 2025

विनेश फौगाट व सोमबीर राठी शादी के बंधन में बंधे

0
11
Spread the love
Bhiwani News, 14 dec 2018 : ओलंपियन पहलवान विनेश फौगाट जींद के गांव बख्तावरपुर के पहलवान सोमबीर राठी के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। इन दोनों पहलवानों ने देश और समाज को एक संदेश देने का फैसला करते हुए शादी में सात नहीं आठ फेरे लिए। आठवें फेरे में वर और वधू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाने की शपथ ली। विनेश-सोमबीर की जोड़ी अब रियो की कमी को पूरा करते हुए टोकियों में परचम लहराते हुए गोल्ड जीतने की मंशा से मेहनत करने का भी प्रण लिया। दोनों ने गांव में चकाचौंध की बजाए पारम्परिक रीति-रिवाज व बिना देहज शादी करके आने वाली पीढी के लिए मिसाल कायम की है।
अंतर्राष्ट्रीय फौगाट बहनों की चचेरी बहन ओलंपियन विनेश फौगाट का दादरी के गांव बलाली में हरियाणवी विधी-विधान व पारम्परिक परम्परा अनुसार सोमबीर संग साधारण तरीके से शादी हुई। शादी की सभी रस्में विनेश के गांव बलाली में पूरी कराई गईं। विनेश के अपने नए घर में जयमाला की रस्म और शादी की रस्म पूरी की गईं। इस शादी में रेसलर साक्षी मलिक, सुशील पहलवान, नीरज चोपड़ा, सांसद दुष्यंत चौटाला सहित अनेक राजनैतिक पार्टियों के नेता व पहलवान भी पहुंचे। घर के बाहर मैदान में वरमाला के लिए तैयार किए गए तैयार किए गए पाण्डाल में विनेश और सोमबीर ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। विनेश की शादी पूरे हरियाणवी रीति-रिवाजों के साथ की गई। इस मौके पर हरियाणवी गानों की धूम देखने को मिली। घर में लोगों ने जमकर नाच-गाना किया और खुशियां मनाई। शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए गए। 8वां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ ’ कैम्पेन के लिए था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *