मूडीज ने डाला बाजार में जोश, सैंसेक्स निकला 33500 के पार

0
960
Spread the love
Spread the love

New Delhi/ Business News : रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2004 के बाद पहली बार भारत सरकार के बॉन्ड की सॉवरेन रेटिंग बढ़ाई है और आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है। इसी की असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 281.65 अंक यानि 0.85 फीसदी बढ़कर 33,388.47 पर और निफ्टी 109.80 अंक यानि 1.07 फीसदी चढ़कर 10,324.55 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 396 अंक यानि 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 33,503 के स्तर पर और निफ्टी 118 अंक यानि 1.15 फीसदी उछलकर 10,332.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक उछला है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,840 के स्तर पर नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि आईटी शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है।

तेजी का कारण
मूडीज ने भारत सरकार के बॉन्ड की रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है और आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है। देश में हो रहे लगातार आर्थिक रिफॉर्म के कारण रेटिंग बढ़ाई गई है। मूडीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी और वित्त वर्ष 2019 में 7.5 फीसदी रहना संभव है। वित्त वर्ष 2020 के बाद ग्रोथ की रफ्तार में तेज बढ़त संभव है।

टॉप गेनर्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलांयस

टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here