Mumbai/Business News : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 222 अंक की कमजोरी के साथ 31700 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंक कमजोरी के साथ 9893 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 9900 का मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ 9890 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.70 फीसद और स्मॉलकैप में 2.50 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 20384 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 3340 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.04 फीसद की कमजोरी के साथ 27590 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.45 फीसद की कमजोरी के साथ 2377 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की कमजोरी के साथ 22349 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 2502 के स्तर पर और नैस्डैक 0.07 फीसद की बढ़त के साथ 6426 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।
फार्माशेयर्समेंबिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा (1.70 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (1.05 फीसद), ऑटो (0.93 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.99 फीसद), एफएमसीजी (0.16 फीसद), आईटी (0.18 फीसद), मेटल (1.22 फीसद) और रियल्टी (0.70 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।
एक्सिस बैंक टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 8 हरे निशान में और 43 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, पावरग्रिड, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलिवर और टाटा पावर के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक औक एसबीआईएन के शेयर्स में है।