शेयर बाजार अपडेट, 22 नवंबर 2017: यहां जानिए मार्केट का ताजा हाल

0
952
Spread the love
Spread the love

New Delhi/ Business News : देश में घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को अच्छी शुरुआत हुई। सेंसेक्स हफ्ते के तीसरे दिन 63.37 अंकों की बढ़त के साथ 33,541 पर खुला। जबकि, निफ्टी 22.30 अंकों के साथ 10,349 पर खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसद बढ़ा है। वहीं, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसद की बढ़ोतरी हुई। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 में इजाफा हुआ। घरेलू बाजार में ऑटो बैंकिंग, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एमएमसीजी), रिएल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयर में खरीदारी हुई। बैंक निफ्टी 0.25 फीसद बढ़ने के साथ 25,815 के स्तर पर व्यापार कर रहा है।

बीएसई का 30 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक की तेजी से 33,602 के स्तर पर मार्केट में नजर आ रहा है। वहीं, एनएसईका 50 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक की मजबूती से 10,364 के स्तर पर है। जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा सरीखे दिज्जग शेयरों में 2.9 से 1 फीसद तक इजाफा देखने को मिला है। उधर, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा पावर, डॉ.रेड्डीज, भारती इंफ्राटेल, एचयूएल और एक्सिस बैंक 1.7 से लेकर 0.4 तक गिरावट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here