New Delhi/ Business News : एशियाई बाजारों में कमजोरी और दिसंबर में यू.एस. फेड रेट में बढ़ौतरी के संकेत दिए जाने से शेयर बाजार में आज कारोबार में सुस्ती देखी गई है। हालांकि सैंसेक्स कल के रिकॉर्ड स्तर से 15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 33,615.84 पर खुला लेकिन निफ्टी की शुरुआत बुधवार के क्लोजिंग स्तर 10440 अंक पर हुई। कल के कारोबार में सैंसेक्स 397.39 अंक यानि 1.20 फीसदी बढ़कर 33,610.52 पर और निफ्टी 105.30 अंक यानि 1.02 फीसदी बढ़कर 10,440.60 पर बंद हुआ था। आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी का रुख है।
बुधवार को दोनों प्रमुख इंडेक्स नए हाई पर पहुंचे थे। सैंसेक्स ने 33651.52 के लेवल को छुआ, तो निफ्टी 10,451.65 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ था। फिलहाल सैंसेक्स 13 अंकों की बढ़त के साथ 33,614 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 2 अंक बढ़कर 10,443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी मजबूत हुआ है।
बैंक निफ्टी में गिरावट
ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 25,450 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 2.8 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
टॉप गेनर
आइडिया सेल्युलर, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, अरबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, सन फार्मा, सिप्ला
टॉप लूजर्स
एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक