बाजार में बड़ी गिरावट, सैंसेक्स 178 अंक फिसला और निफ्टी 10300 के नीचे

0
751
Spread the love
Spread the love

New Delhi/ Business News : एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 60.26 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 33,542.50 पर और निफ्टी 28.60 अंक यानि 0.28 फीसदी गिरकर 10,332.70 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 178 अंक फिसलकर 33,424.72 पर और निफ्टी 61.60 अंक गिरकर 10299.70 पर कारोबार कर रहा है। आज नवंबर एफएंडओ एक्सपायरी की है। वहीं सितंबर क्वार्टर के जीडीपी डाटा जारी होने हैं। इससे बाजार पर दबाव दिख रहा है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली दे खने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बी.एस.ई. के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार हो रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी 0.60 फीसदी की गिरावट नजर आ रही।

बैंक निफ्टी पर दबाव
आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.61 फीसदी टूटकर 25635 के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का सिर्फ रियल्टी इंडेक्स ही हरे निशान में है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.42 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.40 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.30 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.40 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। जबकि निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
बॉश, गेल, विप्रो, भारती इन्फ्राटेल, सन फार्मा, इंफोसिस, एचडीएफसी, एनटीपीसी

टॉप लूजर्स
वेदांता, एसबीआई, यस बैंक, टाटा मोटर्स, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here