February 19, 2025

इस तरह होममेड वैक्स से हटाएं अनचाहे बाल

0
8
Spread the love

Health Updates : अनचाहे बाल चेहरे, हाथ, पैर में अनचाहे बाल निकल आते है। जिससे निजात पाने के लिए आप मार्केट से हेयर रिमूवर क्रीम ले आते है। इसके अलावा आप वैक्स का सहारा लेते हैं जिसके लिए हर महीने पार्लर जाना पड़ता है। आजकल अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए महिलाएं लेजर ट्रीटमेंट का भी सहारा ले रही हैं। लेकिन आप ये सारे तरीके भूल जाएंगी जब हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप इन बालों को आसानी से हटा सकती हैं।

शरीर में हर जगह होने वाले अनचाहे बालों में सभी लोग परेशान हो जाते है। यह चेहरे या फिर शरीर के किसी भी अंग के बाल हटाने के लिए हम वैक्सिंग या फिर थ्रैडिंग के द्वारा निकाले जाते है। जो कि काफी असहनीय दर्द देता है। अनचाहे बाल सबसे ज्यादा हार्मोन की कमी के कारण के कारण होते है।

हेयर रिमूवल वैक्स आपको अनचाहे बालों से निजात दिलाता है। इसके साथ ही ये ग्लोइंग स्किन और निखरी हुई त्वचा देता है। अगर आप भी ऐसा कोई उपाय अपनाना चाहते है, तो ट्राई करें होममेड वैक्स को।

सामग्री
2 ग्रीन टी बैग
एक कप पानी
आधा कप जिलेटिन पाउडर या ऑरेंज जैली

ऐसे करें तैयार
सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें और उसमें ट्री बैग डाल दें।
जब आपकी ग्रीन टी तैयार हो जाएं, तो उसमें जिलेटिन पाउडर डाल दें।
इसे कम से कम 15 मिनट बॉयल करें। जब तक की ये गाढ़ी न हो जाएं।
अब इसे ठंडा होने दें। इतना ठंडा होने दें कि आपकी स्किन न जले।
इसे अपने हाथों, पैरो पर अप्लाई करें।
ठंडा होने के बाद इसे निकाल लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *