IPS रूपा पर 20 करोड़ मानहानि का मुकद्दमा, शशिकला के VIP ट्रीटमेंट का किया था खुलासा

0
1439
Spread the love
Spread the love

Chennai News : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी शशिकला जेल के भीतर कैसी सीक्रेट लाइफ जी रही थीं, इसका खुलासा कर चर्चा में आई आईपीएस डी. रूपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डी. रूपा के सीनियर अधिकारी और पूर्व बॉस ने उन पर 20 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकद्दमा ठोंका है।

पूर्व जेल डी.जी. एच.एन. सत्यनारायण द्वारा डी. रूपा के अलावा एक अंग्रेजी अखबार और एक टी.वी. चैनल पर भी केस किया गया है। दरअसल डी. रूपा ने आरोप लगाया था कि शशिकला ने सत्यनारायण को 2 करोड़ रुपए की रिश्वत देकर अपनी तरफ कर लिया था। इसके बाद जेल में शशिकला को वी.वी.आई.पी. ट्रीटमैंट मिलने लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here