New Delhi News : आपके लिए बहुत जरूरी खबर है। 13 अक्टूबर को देशभर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक अपनी कई मांगों को लेकर देशभर के पेट्रोल पंप मालिक विरोध में बंद रखेंगे।
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन ने 13 अक्तूबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की। उनकी पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने और उन्हें बेहतर मार्जिन दिये जाने की मांग है। 13 तारीख को देशभर के 54 हजार पेट्रोल पंप पर ताला लगा रहेगा। इसलिए 13 तारीख से पहले अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवा लीजिए।
इससे पहले भी पेट्रोल पंप मालिकों ने हर रोज तेल की कीमतों में बदलाव को लेकर नाराजगी जताते हुए बंद की चेतावनी दी थी लेकिन बाद में ऐसा नहीं हुआ था।