New Delhi News : गुजरात के यंग ओबीसी लीडर अल्पेश ठाकोर ने प्रधानमंत्रई नरेंद्र मोदी पर विदेश से मंगा कर मशरूम खाने का आरोप लगाया है। हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए अल्पेश ने आगे कहा है कि पीएम मोदी जो मशरूम खाते हैं, वो दरअसल ताइवान से मंगाए जाते हैं। खास बात यह है कि एक मशरूम की कीमत ही 80 हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि इस तरह पीएम पूरे दिन में 5 मशरूम खाते हैं।
मोदी का रंग हुआ करता था कभी सांवला
गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मोदी का रंग कभी सांवला हुआ करता था, लेकिन अपना रूप निखारने के लिए उन्होंने मशरूम खाने का तरीका ढूंढ निकाला है। ठाकोर ने बताया कि किसी ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है। उसने बताया कि जो पीएम मोदी खाते हैं वो कोई आम इंसान नहीं खा सकता।
राहुल ने खड़े किए थे मोदी पर सवाल
इससे पहले राहुल गांधी ने भी प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी की सी-प्लेन यात्रा को गुजरात की जनता का ध्यान बंटाने वाला बताया था। इसके बाद अल्पेश ठाकोर के इस बयान ने सियासत को और गरमा दिया है।