पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से मिला एबीवीजीएम का प्रतिनिधिमंडल

0
1825
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन से उनके सरकारी आवास पर मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश फागना, आर्टिस्ट उदित नारायण बैसला, शेखर डेढ़ा, अशोक कुमार शामिल थे। आर्टिस्ट उदित नारायण बैसला ने डॉ. हर्षवर्धन को बिजली की तारों तथा प्लास्टिक टेप से बनी पेंटिंग भेंट की। उदित नारायण बैसला ने डॉ. हर्षवर्धन को बताया कि बढ़ता पॉल्यूशन हर किसी को परेशान कर रहा है। प्लास्टिक वेस्ट को आर्ट वर्क में इस्तेमाल करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। बिजली की बेकार तारें, प्लास्टिक टेप और लोशन (गोंद) के इस्तेमाल से भी आकर्षक पेंटिंग बनाई जा सकती है। उनकी ये कला पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। डा. हर्षवर्धन आर्टिस्ट उदित नारायण की कला से बहुत प्रभावित हुए। उनको इस कला को आगे बढ़ाने में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here