New Delhi News, 17 June 2021 : कोरोना को हराने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी के लिए फ्री वैक्सीनेशन का फैसला किया है। पूरा देश इसके लिए प्रधानमंत्री जी का एहसानमंद है और उनके लिए आभार प्रकट करना चाहता है। इसलिए इन्द्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओ ने जनभावनाओं को जमीन पर उतारने का फैसला किया है।
डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र के नेतृत्व में इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने दिल्ली की सभी सामाजिक संस्थाओं को एक मंच पर लाकर आगामी 21 जून को ‘आभार मोदी’ कहने का फैसला किया है। 21 जून से चूंकि देश के सभी नागरिकों के लिए फ्री वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसलिए 21 जून को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों, चौराहों एवं रेडलाइट क्रॉसिंग पर ‘आभार मोदी’ वाले प्लेकार्ड लेकर सभी सामाजिक संस्थाएं प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करेंगी।
इस बारे में डॉ. अरोड़ा ने बताया कि पीएम ने 18-44 वर्ष की आयु-सीमा वाले लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन फ्री कर उन गरीब भाई-बहनों पर बड़ा उपकार किया है, जो टीके लगाने के लिए पैसे खर्च करने में असमर्थ हैं। वे प्रधानमंत्री जी के दिल से आभारी हैं। इसलिए उन गरीब भाई-बहनों की ओर से हम सभी सामाजिक संगठन 21 जून को दिल्ली के महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों, चौराहों एवं रेड लाइटों पर प्लेकार्ड के जरिये पीएम का आभार प्रकट करेंगे, साथ ही चौराहे पर रुकने वाले सभी गाड़ीवालों को ‘आभार मोदी’ वाले स्टीकर भी देंगे।
इस ‘आभार मोदी’ कार्यक्रम में मां फाउंडेशन, पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट, कशिश एजुकेशन सोसायटी ट्रस्ट, स्वास्ति फाउंडेशन, गौ रक्षा महासंघ, द ओम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, नई सोच नई पहल आदि संस्थाएं हिस्सा लेंगी।