February 23, 2025

जनहित की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सदैव तत्पर हूँ : महेश गिरी

0
16
Spread the love
New Delhi News : भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज लक्ष्मी नगर विधानसभा स्थित समसपुर गांव में सांसद कोष से बने नवनिर्मित मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय व जिम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर बिपिन विहारी सिंह, नेता सदन निर्मल जैन, शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा व क्षेत्रीय निगम पार्षद गोविन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद बी.बी.त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 339 वर्गमीटर में बना यह तीन मंजिला भवन, सभी उपकरणों सहित लगभग 1.05 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ।
आए सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए सांसद महेश गिरी ने कहा कि सभी इसका लाभ प्राप्त करें। सांसद ने बताया कि क्षेत्र वासियों द्वारा मांग कि गई थी कि वरिष्ठ नागरिकों हेतु मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय व जिम की व्यवस्था की जाय। जिस भूखंड इस भवन निर्माण किया गया है उसकी स्थिति भी दयनीय थी तथा स्थानीय नागरिको के लिए भी परेशानी उत्पन्न कर रही थी। भूखंड पर कूड़ा करकट डाला जाता था व असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त हो रही है कि सभी के प्रयासों से यह भवन बनकर तैयार हुआ व जनता को समर्पित किया जा रहा है। अब सभी वरिष्ट नागरिक इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने स्थानीय निवासियों से कहा कि भवन व भवन में लगे सभी उपकरणों तथा सामानों की देखभाल व रखरखाव करने में विभाग की मदद करें।
उद्घाटन कार्यक्रमों में सर्वश्री मुनेश चौहान, भूप सिंह चौहान, महेन्द्र सोनू, अशोक चौहान, राजेश तिवारी तथा भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी, स्थानीय आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *