New Delhi News, 18 Sep 2021: पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ‘गाता रहे मेरा दिल‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सुदेश भोंसले, रुप कुमार राठौड़ व सोनाली राठौड़, पापोन, दानिश खान और शिबानी कश्यप को दक्षिणी दिल्ली मेयर मुकेश सूर्यान द्वारा पीएचडी उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी गायकों ने दर्शकों का न सिर्फ भरपूर मनोरंजन किया बल्कि उनके डिमांड पर भी कई गाने गाये। आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न की मस्ती के साथ ही आयोजकों ने कोरोना गाइडलाइंस के पालन का पूरा ध्यान रखा।
इसी तरह, अमिताभ की आवाज माने जाने वाले सुदेश भोंसले ने देशभक्ति के गाने ‘कर चले हम फिदा‘ और ‘ए मेरे प्यारे वतन‘ से शुरुआत करके ‘मेरी मखना‘, ‘शावां, शावां‘ ‘जुम्मा चुम्मा दे दे‘, रुप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ की जोड़ी ने ‘मौला मेरे मौला‘, ‘तेरे लिए‘, ‘तुझमें रब दिखता है‘ और ‘संदेशे आते हैं‘, पापोन की ‘मोह मोह के धागे‘, ‘रंजिश ही सही‘ ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दूसरी तरफ शिबानी कश्यप ने ‘दम मारो दम‘, ‘ये मेरा दिल‘ और दानिश की ‘रमता जोगी‘, ‘लगन लगी‘ ‘रश्के कमर‘, ‘मेरा पिया घर‘ और ‘दमादम मस्त कलंदर‘ ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल और इंटरटेनमेंट, मीडिया, आर्ट एंड कल्चर कमेटी के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने बताया कि पीएचडी चैम्बर उद्योग एवं व्यापार के साथ-साथ कला, संस्कृति और संगीत को भी प्रोत्साहित करता है और प्रतिवर्ष भव्य इवेंट का आयोजन करता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मुलतानी, उपाध्यक्ष साकेत डालमिया, पूर्व अध्यक्ष राजीव तलवार, गोपाल जीवराजका, चेयरमैन, इंटरटेनमेंट, मीडिया, आर्ट एंड कल्चर, मुकेश गुप्ता, को-चेयरपर्सन नंदिता जैन, को-चेयरमैन अरशद निजाम सहित उद्योग और व्यापार जगत के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।