Jammu News : उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। वहीं जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं। यह मुठभेड़ बांदीपोरा के हाजिन इलाके में हो रही है। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ, 13 RR की टीमें अंजाम दे रही हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस को हाजिन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद मंगलवार देर रात को जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। आज सुबह आतंकियों ने सेना पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
माना जा रहा है कु कुल 3 या 4 आतंकी हो सकते हैं। बता दें कि ये वही इलाका है जहां पर BSF जवान मोहम्मद रमजान पारे की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। 27 सितंबर को लश्कर के आंतकियों ने बांदीपोरा में छुट्टी पर गए बीएसएफ के जवान मोहम्मद रमजान पारे (33) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मोहम्मद रमजान पारे बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर बारामूला में तैनात थे।