February 23, 2025

बिहार: चीनी मिल में बॉयलर फटने से 5 की मौत, कई घायल

0
14
Spread the love

Patna News : बिहार के गोपालगंज में सुगर मिल का बॉइलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कईयों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हादसा पटना से 160 किमी दूर सासामूसा सुगर मिल में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बॉयलर फटा उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी मिल में काम कर रहे थे। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। अभी भी वहां कई मजदूरों के फंसे होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि बॉयलर में ओवर हीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉयलर के पास काम कर रहे मजदूर ब्लास्ट के बाद बुरी तरह जल गए। गोपालगंज सरकारी अस्पताल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा के मुताबिक, 90 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी स्थिति गंभीर है। कुछ को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *