सुबोधकांत सहाय के साथ ब्रहप्रकाश गोयल ने किया ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार

0
1845
Spread the love
Spread the love

Ranchi News, 19 April 2019 : झारखण्ड रांची से महागठबंधन लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के साथ आज ब्रहप्रकाश गोयल ने रांची के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया और जनसभाओं को संबोधित किया। खोरा टोल कोकार में लोगों को संबोधित करते हुए ब्रहप्रकाश गोयल ने कहा कि सुबोधकांत जैसा सज्जन और ईमानदार व्यक्ति मिलना आज के जमाने में बहुत मुश्किल है। उन्होनें कहा कि गरीबों का अगर मसीहा है तो वो है सुबोधकांत सहाय जिन्होनें हमेशा गरीबों की भलाई के बारे में सोचा और अपने मंत्रीकाल में ऐसी ऐसी योजनाएं लेकर आए जिससे लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आए। ब्रहप्राकश गोयल ने कहा कि मतदान के दिन पंजे के निशान पर बटन दबाना क्योकि यह पंजा ही है जो आपकों चोर उच्चकों से बचाकर हमेशा आपकी रक्षा करेगा। ब्रहप्रकाश गोयल ने कहा कि जनता जर्नादन होती है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता अपने इस सेवक को रिकार्ड मतो से विजयी बनाएगी। इस मौके पर बी.एल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, इन्दरपाल गर्ग, युगल मित्तल, मनोहरलाल सिंघल, तेजपाल गर्ग, भूवनेश्वर अग्रवाल, शिवकुमार मंगला, श्यामसुन्दर मित्तल सहित हजारों लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here