February 21, 2025

वाराणसी दौरे पर CM योगी, 134 विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

0
31
Spread the love

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान सीएम 134 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वो किसानों को ऋणमाफी का प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।

बता दें कि इस दौरान सीएम योगी चौका घाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में चल रहे मुरारी बापू के रामकथा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद सीएम डोमरी हेलीपैड से चंदौली के लिए रवाना होंगे। सीएम चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां कई योजनाओं की सौगात देंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सीएम योगी निकाय चुनाव से पहले जिलों का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। बीते दिन योगी ने बिजनौर के नजीमाबाद का दौरा किया था।उससे पहले मुख्यमंत्री हमीरपुर और चित्रकूट के दौरे पर थे और कल वो आगरा दौरे पर जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *