सर्दी की पहली धुंध में दरबार साहिब के दर्शन

0
2203
Spread the love
Spread the love

Amritsar News, 23 Dec 2018 : लख खुशीयां पातशाहीयां जे सतगुर नदर करे के बीच, अमृतसर के दरबार साहिब में भारी धुंध के बीच चल रहे कीर्तन का श्रवण करते हुए दिखाई दिए। रविवार को अमृतसर का मौसम कुछ सहावनासा रहा शून्य से भी कम रहे अमृतसर के तापमान में दरबार साहिब आने वाले हजारो सैलानीयों नें धुंध में दरबार साहिब में माथा टेका। इस दौरान सरोवर में श्रद्धालू डुबकी लगाते भी दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ शहर का तापमान कम होने की वजह से बजार सुनसान दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here