लुधियाना फैक्ट्री में आग : 6 शव बरामद, 24 और लोगों के दबे होने की आशंका

0
1239
Spread the love
Spread the love

Ludhiana News :  प्लास्टिक फैक्ट्री एमसन पालीमर में लगी आग बुझाने के दौरान सोमवार को विस्फोट के बाद पूरी इमारत धराशायी हो गई। इस हादसे में दो फायरकर्मियों सहित छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि कम से कम 24 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह शहर के सुफियां चौक के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। आग फैक्ट्री की पहली मंजिल में लगी थी, लेकिन फायरकर्मी आग को बुझाने की कोशिश में लगे थे तो अचानक से बिल्डिंग भरभरा के गिर पड़ी।

लुधियाना पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मलबे में काफी लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभी भी मलबे में 24 लोगों के फंसे होने की आशंका है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मलबा हटाने के दौरान शाम को फिर आग की लपटें निकलने लगी। तत्काल फायर ब्रिगेड कर्मियों को फिर लगाया गया। बताया जाता है कि घटनास्थल से कैमिकल जलने की दुर्गंध आ रही थी, जो संभवत: फैक्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here