फुटवियर उद्योग जो मदद चाहिए हम देने को तैयार : मनोहर लाल

0
1648
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज प्रगति मैदान नई दिल्ली में #CIFI (Confederation of Indian Footwear Industries) द्वारा आयोजित #IIFF-2018 (India International Footwear Fair-2018) में हरियाणा मंडप का उद्घाटन किया।

दीप प्रज्वलन करने के बाद सम्बोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज Ease of doing Business में हरियाणा उत्तर भारत में पहले और देश में तीसरे स्थान पर है।

फुटवियर उद्योग के लिए हरियाणा सरकार का रुख सकारात्मक है। अभी फुटवियर पार्क खरखौदा में जो जूता बनाने की लगी मशीने ज्यादातर चीन,जापान या ताइवान की है। हमारा प्रयास है कि भविष्य में जूता बनाने की मशीनें भी यही बने। इसके लिए फुटवियर उद्योग जो मदद चाहिए हम देने को तैयार है। इससे हरियाणा में रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ ही मशीनों की मुरम्मत आदि के लिए भी हम आत्मनिर्भर होंगे।

#CIFI (Confederation of Indian Footwear Industries) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here