गेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिले एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स

0
1183
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 18 Sep 2021: नैचुरल गैस एवं अन्य स्वच्छ उर्जा स्रोतों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड के डिजिटल अभियान उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं, कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के फॉलोवर्स की संख्या एक मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है।

गेल- ट्विटर, फेसबुक, लिंक्डइन, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय महत्व, इनोवेशन्स, नई तकनीकों, नैचुरल गैस, बायो गैस एवं हाइड्रोजन आदि के फायदों के बारे में जानकारी नियमित रूप से फॉलोवर्स के साथ साझा की जाती है। गेल अपने पुरस्कार विजेता अभियान ‘हवा बदलों’ के लिए भी सोशल मीडिया का उपयोग करता है जिसके द्वारा वायु प्रदूषण के हानिकर प्रभावों और इससे लड़ने के तरीकों के बारे में जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है।

फॉलोवर्स के साथ जुड़े रहने के लिए गेल ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कई सकारात्मक अभियानों का आयोजन किया है जैसे महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में योगदान देकर बेहतर भविष्य की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने के लिए #StrongerTogether ( #EnergizingLowCarbonFuel जो कार्बन फुटप्रिन्ट कम करने के लिए स्वच्छ उर्जा के विकल्पों के उपयोग को बढ़ावा देता है; #SpreadingEnergyOfHappiness”जो स्वच्छ एवं प्रभावी नैचुरल गैस के साथ बदलाव लाने के गेल के प्रयासों पर रोशनी डालता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे #HumKadam, #HainTaiyarHum & #RukJaanaNahin का उपयोग कर्मचारियों को सक्रिय रखने के लिए भी किया जाता है, जिन्होंने कोविड-19 की मुश्किल परिस्थिति के दौरान गेल के कर्मचारियों की बेजोड़ क्षमता का प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here