खून पर भी जी.एस.टी. लगाने की तैयारी में केंद्र सरकार

0
1313
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : अब रक्तदान महादान नहीं कहा जा सकेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने अब खून पर भी जी.एस.टी. लगाने की तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार ने खून की किट पर 12 प्रतिशत जी.एस.टी. लगाने का फैसला किया है। 1 जनवरी से देश भर में खून पर जी.एस.टी. लागू कर दिया जाएगा।

जी.एस.टी. लगने से खून की थैली तकरीबन 200 रुपए महंगी हो जाएगी और यह सीधे तौर पर गरीब मरीजों की जेब पर डाका होगा। खून पर जी.एस.टी. लगाने का जहां आम जनता व एन.जी.ओ. विरोध कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश सरकारें चुप बैठी हुई हैं। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से खून को एकत्र करने वाले बैग व अन्य सामग्रियों पर 12 प्रतिशत जी.एस.टी. लगाने का फैसला किया है। खून पर जी.एस.टी. को वापस लेने की मांग भी उठने लगी है। खुद डाक्टर इस बात का विरोध जता रहे हैं कि खून को महादान का दर्जा दिया गया है, ऐसे में इसे जी.एस.टी. मुक्त रखा जाना चाहिए।

अभी 1 यूनिट ब्लड की कीमत 1,050 रुपए है। जी.एस.टी. लगने के बाद यह और महंगा होगा। एक माह में पूरे देश में करीब 15 लाख यूनिट खून इकट्ठा होता है। पंजाब में करीब 20 से 30 हजार यूनिट की हिस्सेदारी रहती है। ब्लड के बैग व अन्य सामग्रियों पर जी.एस.टी. लगने के बाद मोटे तौर पर माना जा रहा है कि करोड़ों रुपए प्रदेश सरकार के खाते में भी आएंगे।

मरीजों से खिलवाड़
ब्लड का मामला सीधे तौर पर मरीज से जुड़ा होता है। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर काफी प्रयास किए जाते हैं। इसके विपरीत खून इक_ा करने वाली किट व अन्य सामग्रियों को जी.एस.टी. लगाकर महंगा किया जाता है तो यह सीधे-सीधे मरीजों के साथ खिलवाड़ होगा। यही कारण है कि जी.एस.टी. के विरोधी स्वर इसके लागू होने से पहले ही तेज होने लगे हैं। इस संबंध में कई डाक्टरों का कहना है कि ब्लड को तो केंद्र सरकार को सबसिडी या किसी अन्य फार्मूले से सस्ता करना चाहिए। इसे महंगा करना मरीजों के साथ धोखा है।

ब्लड कैरी बैग और प्लेटलेट कैरी बैग पर पहले जीरो प्रतिशत टैक्स था, जिस पर अब सरकार 12 प्रतिशत जी.एस.टी. लगाने जा रही है। इसके अलावा एच.बी. पर पहले 5.5 प्रतिशत टैक्स था जो अब 18 प्रतिशत हो जाएगा। ऐसे ही गलास स्लाइट पर 14 प्रतिशत से 18 प्रतिशत, स्प्रिट पर 5.5 प्रतिशत से 18 प्रतिशत, टैस्ट टेप पर 14.5 प्रतिशत से 18 प्रतिशत, ट्रेस्पोर टेप पर 5.5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत, बैंडेड पर 5.5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत टैक्स हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा का कहना है कि केंद्र सरकार रक्त पर जी.एस.टी. लगाने की तैयारी कर रही है जो सरासर गलत है। केंद्र सरकार गरीब मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही है। ब्लड की थैली इससे महंगी होगी और प्रदेश सरकार इसका विरोध करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here