‘कुम्भ मेला प्रयागराज 2019’ एंड्राईड अ‍ॅप का शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के करकमलों द्वारा उद्घाटन

0
2807
Spread the love
Spread the love
Allahabad News, 21 Jan 2019 :  कुंभपर्व के अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दी भाषा में ‘कुम्भ मेला प्रयागराज 2019’ (Kumbh Mela Prayagraj 2019) इस एंड्राईड अ‍ॅप का आज भाविकों के लिए उपलब्ध कराया गया। कुंभ की धार्मिक तथा आध्यात्मिक जानकारी देनेवाले इस अ‍ॅप का आज ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्‍वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराजजी के शुभ करकमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। यहां के श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में यह लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। इस समय शंकाराचार्यजी को हिंदी ‘सनातन पंचांग 2019’ भेट दिया गया। शंकराचार्यजी ने आशीर्वचन देते समय कहा की, बहुत अच्छा है। सनातन कोई है तो वह ईश्‍वर है। स्मृति एवं पुराणों में लिखा गया ईश्‍वर प्रदत्त ज्ञान ही सनातन है। शास्त्रो ने कहा हुआ कर्तव्यों का निर्वाहनही सनातन है। उसे हमें भूलना नहीं चाहिए। सनातन धर्म के आचरण करने सें ही समाज में परिवर्तन आयेगा। इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगलेजी तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के समन्वयक श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here