Jammu News : सेना ने उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिशों का नाकाम कर दी है। इस दौरान सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है।
उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान तैनात जवानों ने उनकी हरकत को भांप लिया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी के पास से एक हथियार भी बरामद हुआ था।
बता दें कि शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर में एक आतंकी को घुसपैठ के दौरान मार गिराया गया था। मारे गए आतंकी के पास से एक हथियार भी बरामद हुआ था। उस समय भी सेना ने आशंका जताई थी कि घुसपैठ कर रहे बाकी आतंकी या तो वापस लौटने में कामयाब हुए हैं या फिर कहीं जंगलों में ही हैं।