लाजपत नगर – मयूर विहार मेट्रो लाइन के उद्घाटन पूर्व सांसद महेश गिरी ने मेट्रो कार्य का दौरा किया

0
1806
Spread the love
Spread the love
New Delhi News, 28 Dec 2018 : आगामी 31 दिसंबर, 2018 को लाजपत नगर-मयूर विहार-1 मेट्रो लाइन कॉरिडोर के उद्घाटन पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी ने मेट्रो का दौरा किया। सांसद ने उद्घाटन तैयारियों की भी अधिकारियों संग समीक्षा की। सांसद ने उपस्थित मेट्रो अधिकारियो संग इस विषय मे चर्चा की शीघ्र उद्घाटन पूर्व सभी कार्य खत्म करने के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि इस मेट्रो के आरंभ हो जाने से पूर्वी दिल्ली की जनता को एक नए साल के उपलक्ष्य में एक उपहार मिलने जा रहा है। निश्चित ही पिंक लाइन के इस 9.7 किलोमीटर लंबे कारीडोर के आरम्भ हो जाने से निवासियों को अत्यंत लाभ तो पहुचेगा साथ हु उनका काफी समय बचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here