ममता को झटका : मुकुल रॉय ने TMC से दिया इस्तीफा

0
1312
Spread the love
Spread the love

Kolkata News : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ दी है।

मुकुल रॉय ने पार्टी की वर्किंग कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। मुकुल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं दुर्गा पूजा के बाद तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। इस्तीफे के एलान के बाद मुकुल रॉय ने कहा कि वह दुर्गा पूजा के बाद इस बात का खुलासा करेंगे कि आखिर उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी।

बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं रॉय
सियासी हलकों में चर्चा है कि मुकुल रॉय की बीजेपी नेताओं से नजदीकियां बढ़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल रॉय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मिल चुके हैं।

मुकुल रॉय को बीजेपी से ‘दोस्ती’ पड़ी महंगी
बता दें कि मुकुल रॉय को ममता बनर्जी का बेहद करीबी और विश्वासपात्र माना जाता था। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में उनकी पहचान थी। रॉय के इस समय पार्टी के साथ तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं। पार्टी के अपनी कमेटी को पुनर्गठित करने का निर्णय करने के बाद रॉय को हाल में टीएमसी के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here