सांसद महेश गिरी ने शाहदरा व लाजपत नगर फ्लाईओवर की मरम्मत हेतु पीडब्लूडी सचिव व संयुक्त पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

0
1885
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने पीडब्लूडी सचिव व संयुक्त आयुक्त पूर्वी रेंज को पत्र द्वारा शाहदरा व लाजपत नगर फ्लाईओवर की जल्द  मरम्मत हेतु निवेदन किया है। सांसद ने कहा है कि दैनिक अखवार द्वारा मेरे संज्ञान में आया कि शाहदरा व लाजपत नगर फ्लाईओवर में कुछ मरम्मत कार्य करने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि शाहदरा फ्लाईओवर का जो कार्य बचा है उसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस की मंजूरी की आवश्यकता है। उसके हेतु भी जल्द ही यातायात पुलिस से मंजूरी का निवेदन भी सांसद ने किया।

महेश गिरी ने बताया कि वह सोमवार को पीडब्लूडी अधिकारी से फ़ोन द्वारा बात कर इस कार्य हेतु निवेदन करेंगे। सांसद ने कहा की इन फ्लाईओवर से प्रतिदिन लाखो वाहन आवागमन करते है। अतः इनका मरमत कर दरारों को जल्द से जल्द भरा जाना अति आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here