New Delhi News : कृष्णा नगर विधान सभा स्थित गांधी नगर बुध बाजार झुग्गी व सफेदा झुग्गी में आज “Office on Wheels” ने पहुचकर लोगो की समस्याओ को दूर किया। स्थानीय लोगो द्वारा मौके पर कई निजी व सार्वजनिक समस्याओं को रखा गया। पानी, बिजली, साफ सफाई आदि कई समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया। “Office on Wheels” द्वारा ही लोगो को भीम एप, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि आदि कई योजनाओं के विषय मे लोगो को जागरूक भी किया गया। आगामी 31 जनवरी को डीडीए ग्राउंड, पॉकेट ए2, मयूर विहार-3 में लगने वाले वरिष्ठ नागरिक सम्मान योजना शिविर के बारे में भी सभी को अवगत करवाया गया व बताया गया कि किस प्रकार बीपीएल धारक वरिष्ठ नागरिक जरूरतानुसार कान की मशीन, टेट्रापोड, ट्राईपॉड आदि ले सकते है।
ज्ञात हो कि भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने क्षेत्रवासियो को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु “Office on Wheels” की शुरुआत की थी। क्षेत्र में सांसद जहाँ भी जाते है “Office on Wheels” के माध्यम से अपना कार्यालय साथ ले कर चलते है। बाकी समय मे क्षेत्रानुसार यह “Office on Wheels” भ्रमण करता रहता है व लोगो की निजी व सार्वजनिक समस्याओ के निवारण हेतु कार्य करने के साथ ही सरकारी योजनाओँ के विषय मे जागरूकता हेतु कार्यरत रहता है।