New Delhi News, 25 oct 2018 : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली को अपूर्व दिल्ली बनाने के क्रम में सांसद निधि से बने 4 अन्य ओपन एयर जिम का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। महेश गिरी के सांसद निधि से राजगढ़ कालोनी मिनी स्टेयियम रधुवर पुरा वार्ड, हरी ओम मदिर पार्क 10 ब्लाक गीता कालोनी व सेन्ट्रल पार्क कृष्णा नगर वार्ड, तथा साई मिंन्दर चन्द्र नगर घोंडली वार्ड में का लोकार्पण किया गया।
साथ ही सांसद महेश गिरी ने कृष्णा नगर में लगभग तैयार हो रहे बहुमंजिला पार्किंंग का भी संबंधित अधिकारियों संग निरिक्षण किया व बताया कि जल्द इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। घोंडली वार्ड में आयोजित चाय पे चर्चा कार्यक्रम भी सांसद द्वारा रखा गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे व मोदी सरकार द्वार किए गए जनहीत कार्यां व योजनओं की सराहना की साथ ही अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं को भी सांसद महेश गिरी से समक्ष रखा।
सांसद महेश गिरी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अब तक सेकड़ो ओपन एयर जिम लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ माह पहले ही सांसद निधि से पूर्वी दिल्ली में 40 ओपन एयर जिम लगाने हेतु 3.88 करोड़ रूपये दिल्ली नगर निगम को आवंटित किए थे। सांसद ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम व योग सबसे जरूरी है। मेरे क्षेत्र का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहें इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्वी दिल्ली के हर क्षेत्र कालोनी में ओपन एयर जिम लगाए जाने हेतु मैं प्रयासरत हूँ। मुझे आशा है कि महिलाएं बच्चे बुजुर्ग युवा सभी इस ओपन एयर जिम का लाभ अवश्य उठाएं व दूसरे को भी इसके हेतु प्रेरित करें।
कार्यक्रम में सर्वश्री राम किशोर शर्मा भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष, श्याम सुंदर अग्रवाल, संदीप कपूर व दीपक मल्होत्रा निगम पार्षद तथा हरवेन्द्र सिंह व रणवीर सिंह मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री यशपाल केन्थुरा व अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा आर डब्लू ए पदाधिकारी उपस्थित रहे।