कृष्णा नगर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना शिविर का आयोजन

0
1515
Spread the love
Spread the love
New Delhi News : भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी द्वारा आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम सामुदायिक भवन, बलदेव पार्क, कृष्णा नगर में वयोश्री योनजा के अन्तर्गत जांच शिविर का आयोजन हुआ। कल शिविर का आयोजन झिलमिल स्थित नगर निगम सामुदायिक भवन में किया जाएगा। आज के जांच शिविर में आस पास के करीब 500 वरिष्ठ नागरिकों में अपनी यंत्र हेतु जांच कराई। 
 
सांसद महेश गिरी ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठाने हेतु प्रतिदिन जांच शिविर में आ रहे है। उन्होंने पुनः क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील की कि यदि वह अपने आस पास किसी भी वरिष्ठ-बुजुर्ग नागरिकों को जानते है, जिन्हें किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता है तो वह इन शिविरों की जानकारी उन्हें अवश्य दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरीक राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
 
आज के जांच शिविर कार्यक्रम में भाजपा शाहदरा जिला महामंत्री श्रवण दीक्षित, पूर्व महापौर  नीमा भगत, निगम पार्षद रेखा दीक्षित, दीपक मल्होत्रा, संदीप कपूर व मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, हरविन्दर सिंह भाटिया, कल्पना देवी जैन, रणवीर सिंह, विकास गुलाटी, पुनीत अरोड़ा, मोनू चैधरी, पी.सी. बब्बर, राकेश दीक्षित, सुरिन्दर किन्द्रा तथा अन्य स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ व स्थानीय आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here