बिहार में दिवाली पर दहशत: दबंगों ने महादलितों के 50 घरों को जलाकर किया राख

0
1267
Spread the love
Spread the love

Bihar News : दीपावली के माैके पर जहां एक आैर देश जश्न मना रहा है वहीं दूसरी तरफ बिहार के खगड़िया में दबंगाें ने जमकर उत्पात मचाया। बेखाैफ दबंगाें ने महादलितों के 50 से ज्यादा घरों को आग के हवाले कर घरों को राख में तब्दील कर दिया। इतना ही नहीं, दबंगों ने दहशत फैलाने के उदेश्य से कई राउंड गोलियां भी चलाईं। घटना दीवाली के दिन खगड़िया के मोरकाही थाना के छमसीया गांव की है, जहां महादलित परिवार के लोगों के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग आज भी डरे सहमे से हैं।

भूख से तड़प रहे बच्चे
घटना के बाद पीड़ित परिवारों के घर के बच्चे भूख से तड़प रहे हैं, क्योंकि घर में अन्न का एक भी दाना नहीं है। हालांकि घटना के बाद जिला प्रशासन ने कुछ राहत समाग्री वितरित की है। लेकिन अपना सर्वस्व आग में स्वाहा देखकर उनके आंखों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा।

कब्जे और वर्चस्व को लेकर दो जातियों में चल रहा था विवाद
बता दें कि इस इलाके में जलकर और जमीन पर कब्जे और वर्चस्व को लेकर दो जातियों के बीच विवाद चल रहा था। इस बीच महादलितों को डराने और दहशत
फैलाने के उदेश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी-एसपी
एसपी खगड़िया मीनू कुमारी का कहना है कि जो लोग भी इस घटना को अंजाम दिए हैं उनपर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here