राष्ट्रगान के सम्मान में बारिश में बिना छतरी के खड़े रहे राष्ट्रपति कोविंद

0
1679
Spread the love
Spread the love

Kerala News : माता अमृतानंदमयी मठ में एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिनभर के दौरे पर यहां आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जब सेना ने सलामी दी तब राष्ट्रगान बज रहा था और इस दौरान राष्ट्रपति हल्की बारिश में बिना छतरी के खड़े रहे। एक अधिकारी ने उन्हें छतरी की पेशकश की लेकिन उन्होंने छतरी नहीं ली और सलामी लेने के लिए बारिश में ही खड़े रहे।

राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार केरल आए थे। कोविंद ने वल्लीक्कावू के पास स्थित माता अमृतानंदमयी मठ मुख्यालय में मठ की 100 करोड़ रुपए की पहलों की शुरुआत करते हुए विभिन्न धर्मों को समायोजित करने में केरल की सदियों पुरानी विरासत की भी प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here