February 19, 2025

पुणे यूनिवर्सिटी का तुगलकी फरमान, सिर्फ शाकाहारी छात्रों को ही मिलेगा गोल्ड मैडल

0
20
Spread the love

Pune News : महाराष्ट्र के पुणे की एक यूनिवर्सिटी ने अजाबो गरीब फैसला लिया है। इस फैसले में लिखा गया है कि जो छात्रा मांसाहारी हैं, उन्हें गोल्ड मेडल नहीं दिया जाएगा।

पुणे के सावित्रीबाई फुले विश्‍वविद्यालय के सर्कुलर के अनुसार 10 ऐसी शर्तें तय की गई हैं जो महर्षि कीर्तंकर शेलार मामा गोल्‍ड मेडल के लिए छात्र की पात्रता तय करेंगे। गोल्ड मेडल पाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो शर्त रखी है उसमें से एक में ये साफ तौर पर कहा गया है कि मेडल की पात्रता के लिए केवल शाकाहारी और नशा न करने वाले छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं।

शर्त में यह भी कहा गया है कि छात्र 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई में पहले स्थान या दूसरे स्थान के साथ पास होना चाहिए। इतना ही नहीं विज्ञप्ति में बताया गया है कि ध्यान और योगा करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

जब इस सर्कुलर की खबर पुणे यूनिवर्सिटी के बाहर फैल गई और छात्रों ने इस कदम का कड़ा विरोध किया। तब विश्वविद्यालय ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि ये निर्देश व शर्तें पुणे यूनिवर्सिटी की ओर से नहीं है. इन शर्तों को मेडल देने वाले स्पॉन्सर ने रखी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *