रघुराम राजन ने ठुकराया AAP का ऑफर, नहीं जाएंगे राज्‍यसभा

0
1258
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राज्‍यसभा जाने वाली अटकलों पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया। बुधवार को अटकलों का बाजार गर्म था कि आम आदमी पार्टी रघुराम को राज्यसभा भेजने की तैयारी में है। फिलहाल राजन अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उनके ऑफिस की तरफ से राज्यसभा सदस्य बनने संबंधी बयान आया कि, ”प्रोफेसर राजन भारत में शैक्षणिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और उनका शिकागो यूनिवर्सिटी की फुल टाइम अकादमिक जॉब को छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है।

राजन आरबीआई के गवर्नर पद के दूसरे कार्यकाल के लिए भी इच्‍छुक थे लेकिन एनडीए सरकार की तरफ से उनको ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2018 में दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली पर राज कर रही आम आदमी पार्टी (आप) में इन सीटों को लेकर अंतर्द्वंद शुरू हो गया है। आप के संस्थापक सदस्य डॉ. कुमार विश्वास तो खुद को राज्यसभा सीट का प्रबल दावेदार तक बता चुके हैं। हालांकि अभी शीर्ष नेतृत्व इस पर औपचारिक बयानबाजी नहीं कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here