रेलवे के खान-पान व्यवस्था की पूर्व रेल मंत्री ने खोली पोल

0
1675
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने एक वीडियो जारी कर रेलवे की प्रीमियम ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस में खान-पान व्यवस्था की पोल खोल दी है। वीडियो में उन्होंने बताया कि वह दशहरे के दिन शताब्दी ट्रेन से सफर कर रहे थे तभी उन्हें वेलकम किट में नींबू पानी दिया गया लेकिन जब उन्होंने उसके पैक खोला तो देखकर वो हैरान रह गए। नींबू पाने के गिलास में अंदर बैक्टेरिया जमा था।

सरकार सिर्फ किराया बढ़ाने पर दे रही ध्यान
त्रिवेदी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ किराया बढ़ाने पर ध्यान दे रही है और ट्रेन में यात्रियों को एक गिलास साफ पानी तक नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस खराब व्यवस्था के लिए हमलोग भी जिम्मेदार हैं क्योंकि हम इसका विरोध नहीं करते। उन्होंने इसके साथ ही लेमन जूस बनाने वाली उक्त कंपनी का कंंट्रैक्ट रद्द करने की मांग की। तृणमूल कांग्रेस के नेता त्रिवेदी उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की सहमति के बिना ही 2012 के रेल बजट में किराया बढ़ा दिया था। इस कारण उन्हें कुछ ही घंटों के भीतर रेल मंत्री का पद छोडऩा पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here